Hindi meaning of “Accessory”, “Access Vector”, “Access Am”, “Access Time”, “ Access Code”, “Access Mechanism” Computer Words Dictionary in Hindi with definition.

Accessory, Access Vector, Access Am, Access Time, Access Code, Access Mechanism, Meaning in Hindi

* Accessory-सहायक साधन जैसे–फ्लॉपी डिस्क ड्राइव, प्रिंटर, स्कैनर आदि।

* Access Vector वह सूचनाएँ जो मुख्य डाटा नहीं हैं, किन्तु जो वांछित डाटा की स्थिति के विषय में बताती हैं।

* Access Am-कम्प्यूटर के स्टोरेज माध्यम से डेटा को लिखने वाले भाग का नियन्त्रण करने वाला मैकेनिकल सहायक।

* Access Time-कम्प्यूटर की सूचनाओं को पढ़ने में जो समय लगता है वह Access Time कहलाता है।

* Access Code-कम्प्यूटर द्वारा प्रयोगकर्ता की पहचान कराने वाला अक्षरों या अंकों का ग्रुप।

* Access Mechanism-डेटा स्टोर करने वाली डिवाइस का मैकेनिकल भाग load को नियन्त्रित करने वाला।

Read More  Hindi meaning of Computer Words “Animation”, “Animated GIF”, “Anonymour FTP”, “Annotation Symbol”, “Answer Mode”, "Antilising", Computer Dictionary in Hindi with definition.

Leave a Reply