Hindi meaning of “Absolute value”, “Accel-Unify”, “Acceptance Test”, “Access”, “Access Control”, “Access Control Register”, “Access limits”, “Access Permission” Computer Words Dictionary in Hindi with definition.

Absolute value, Accel-Unify, Acceptance Test, Access, Access Control, Access Control Register, Access limits, Access Permission Meaning in Hindi

 

* Absolute value-बिना किसी प्रतीक या चिह्न के प्रदर्शित होने वाले किसी भी Variable का मान।

* AccelUnify द्वारा बनाया गया एक तन्त्र जो UGL Applications की उन्नति अथवा विस्तार में सहायक है।

* Acceptance Test-नए कम्प्यूटर सिस्टम की कार्यप्रणाली एवं क्षमता की जाँच करना ।

* Access-मुख्य अथवा सहायक भण्डारण में सूचनाओं को संचित करना, अथवा प्राप्त करना।

* Access Control-‘कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम’ में सूचनाओं की सुरक्षा की ऐसी विधि जो सिर्फ अधिकृत व्यक्ति को ही कार्य करने की अनुमति देती है।

* Access Control Register-ऐसा मशीन रजिस्टर जो इस तथ्य का हिसाब रखता है कि प्रदान की गयी दशाओं में कितनी बार डाटा तक पहुँच की गई है अथवा डाटा को प्राप्त किया गया है।

* Access limits-प्रतिबंधित डाटा फाइल को पढ़ने, प्रयोग करने व परिवर्तन करने वाले व्यक्तियों की संख्या का सीमा निर्धारण।

* Access Permission-एक प्रोग्राम को सम्पादित करने के लिए प्राप्त की गई वह अनुमति, जो किसी डाटा तक पहुंचने से पूर्व के सुरक्षा-प्रबन्धों को पूरा करने के बाद मिलती है।

Leave a Reply