Hindi Essay on “Swatantrata Diwas Samaroh”, “स्वतंत्रता दिवस समारोह”, for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

स्वतंत्रता दिवस समारोह

Swatantrata Diwas Samaroh

स्वतंत्रता दिवस अंग्रेजों से भारत की आज़ादी का दिन है। सन् 1947 में 15 अगस्त को एक बड़े स्वतंत्रता संग्राम के बाद हमने यह आजादी पाई थी। 

इस दिन सभी जगह अवकाश होता है। 15 अगस्त से एक दिन पहले हमारी पाठशाला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है। मुख्य अतिथि मंच पर तिरंगा फहराते हैं। इसके बाद बच्चे लोक नृत्य प्रस्तुत  कर भारत की एकता के बारे में बताते हैं। हमारी पाठशाला में हर वर्ष वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है। सेना के कुछ जवान भी इस  दिवस की शोभा बढ़ाने आते हैं।

इस वर्ष हमारी पाठशाला ने स्वतंत्रता संग्राम की दुर्लभ तस्वीरों का प्रदर्शन भी किया जिसका उद्घाटन स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया। 

यह दिन हम सब को देशप्रेम और देश सेवा की भावनाओं से भर  देता है। हमें  आजादी की लड़ाई में शहीद लोगों के बलिदान का आदर करना चाहिए।

Leave a Reply