Hindi Essay on “Swatantrata Diwas – 15 August”, “स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त”, Hindi Essay for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त

Swatantrata Diwas – 15 August 

15 अगस्त भारत का स्वतंत्रता दिवस है। सन् 1947 में हमारे देश ने विदेशी शासन से आजादी पाई थी। अंग्रेजों ने भारतीयों को अपना गुलाम बनाया हुआ था। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की लंबी लड़ाई के बाद हमें आजादी मिली। हर वर्ष हम इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। यह दिन सार्वजनिक छुट्टी का दिन होता है।

15 अगस्त की सुबह लाल किले पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए एकत्रित होते हैं। फिर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं और इक्कीस तोपों की सलामी दी जाती है।

सभी स्कूलों में 15 अगस्त का पर्व बड़े हर्ष के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।

पतंगबाजी इस दिन का मुख्य आकर्षण होती है। शहरों और गाँवों का नीला आकाश छोटी-बड़ी रंग-बिरंगी पतंगों की हलचल से खिल उठता है।

Read More  Hindi Biography of “Anjali Bhagwat”, “अंजलि भागवत” Birth, Achievements, Records, Career Info, Age, Complete Essay,Paragraph in Hindi.

यह दिन हमें अपने शहीदों के प्रयत्नों की याद दिलाता है और सदा देश  के हित के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है।

Leave a Reply