मेरी पाठशाला
Meri Pathshala
मैं सलवान स्कूल राजेन्द्र नगर का छात्र हूँ। मैं अभी पाँचवीं कक्षा में हूँ। मैंने यहाँ पहली कक्षा में दाखिला लिया था।
सलवान स्कूल इस शहर की उच्चतम पाठशालाओं में गिना जाता . है। यहाँ पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद, गाने-बजाने व चित्रकारी आदि । सभी कार्यों पर जोर दिया जाता है।
मेरी पाठशाला में एक बड़ा-सा खेल का मैदान है। यहाँ कक्षाएँ। बड़ी और हवादार हैं। यहाँ के कुरसी-मेज़ आदि आरामदायक और मजबूत है।
हमारे शिक्षक और सहायक स्टाफ बहुत विनम्र और चुस्त हैं। यहाँ पुस्तकालय में मनोरंजक और ज्ञानवर्धक पुस्तकों की भरमार है।
हमारी पाठशाला में हरियाली की ओर पूरा ध्यान दिया गया है। यहाँ साफ़-सफ़ाई की पूरी व्यवस्था है।
मुझे अपनी पाठशाला पर बहुत गर्व है।
Very amazing and short essay
can any one give a speech on meri pathshala
Hello
hello thanks for this i love my school
Muja patshala bath he aachi lagi
Thanks for this wonderful essay on my school
Thanks for essay on school 👆👆🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳⚜️💍💍💍💍💍💍💍💍🙏🙏🙏❤️🙏🙏❤️🤓😂😭🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺😂😂🌺🌺🌺🌺😂😂🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺💗💗💗💗💗💓💓💓💯💯💯💗💓💓💓💓💓💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💝💘💘💘😹🙊🙊😹👐🙌🙌👐👐🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🏼🙌🏼🙌🏼🙌🏼🙌🏼🙌🏼🙌🏼🙌🏼🙌🏼🙌🏼