Hindi Essay on “Mere Papa Ki Car”, “मेरे पापा की कार ”, Hindi Essay for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

मेरे पापा की कार
Mere Papa Ki Car

मेरे पापा की कार लाल रंग की फोर्ड है। हमने पिछले वर्ष नवरात्रों में  इसे खरीदा था। यह सदा चमकती हुई और मुसकराती प्रतीत होती है।

मेरे पापा अपनी कार का बहुत ध्यान रखते हैं। वे सदा उसे अच्छे कारीगरों के पास ही ले जाते हैं। वे हर रविवार उसे स्वयं ही साफ़ करते हैं।

पापा रोज हमें अपनी कार में पाठशाला छोड़ने जाते हैं। वे हमें सैर के लिए भी ले जाते हैं। हमारा नन्हा पालतू कुत्ता टॉमी, कार की खिड़की से बाहर देखते हुए बहुत खुश होता है।

पापा सडक पर बहुत सावधानी से कार चलाते हैं। यही कारण है कि हमारी कार आज तक किसी दुर्घटना का शिकार नहीं हुई और आज भी नई जैसी है।

Leave a Reply