Hindi Essay on “Mera Priya Khilona”, “मेरा प्रिय खिलौना”, Hindi Essay for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

मेरा प्रिय खिलौना

Mera Priya Khilona

मेरे पास बहुत-से खिलौने हैं। नाचनेवाला बंदर, गुड़िया, रिमोट द्वारा  चलती कार, ट्रक, बड़े पहियोंवाली मोटरसाइकिल, परंतु मुझे अपनी बैटरी से चलनेवाली मछली बहुत प्रिय है।

इस मछली की आँखें नीली हैं। इसका शरीर पीले रंग का है और उसपर गुलाबी धब्बे हैं। बैटरी लगाने पर मछली की आँखें आगे-पीछे घूमती हैं और चमकती हैं। मछली में से गाने की आवाज आती है और वो अपनी पूँछ हिलाकर आगे, पीछे और गोल घूमती है। 

इस मछली के करतब मेरी छोटी बहन को भी बहुत पसंद आते हैं। कभी-कभी वह मछली को अपनी गोदी में बिठाने की कोशिश करती है। परंतु मैं उसे डाँट देता हूँ।

मैं अपने सभी खिलौनों को बहुत ध्यान से रखता हूँ पर इस मछली ‘ का में विशेष ध्यान रखता हूँ।

Read More  Hindi Essay on “Christmas - 25 December”, “क्रिसमस - 25 दिसम्बर”, for Class 10, Class 12 ,B.A Students and Competitive Examinations.

Leave a Reply