जलियाँवाला बाग की यात्रा
Jaliyanwala Bagh ki Yatra
पंजाब के अमृतसर में स्थित जलियाँवाला बाग एक ऐतिहासिक स्थल है। यह अंग्रेजों के अत्याचार की कहानी सुनाता है।
एक तंग बाज़ार से होकर हम एक बहुत पतली-सी गली के आगे पहुँचे। यह जलियाँवाला बाग को ले जाती है। अंदर जाते ही पत्थर की एक शिला दिखी जिसपर लिखा था कि गोलियाँ यहाँ से चलाई गई।
पिता जी ने बताया कि अंग्रेजों ने यहाँ जमा हुए आंदोलनकारी महिलाओं, बच्चों और बूढ़ों पर अंधाधुध गोलियाँ बरसाईं। इस जगह का एक ही निकास होने के कारण यह लोग कहीं छिप भी न पाए। पिता जी ने हमें वह कुआँ दिखाया जहाँ गोलियों से बचने के लिए लोगों ने छलांग लगा दी थी। इस कुएँ के आसपास ऊँची दीवारें बना दी गई हैं।
यहाँ शहीदों की कहानी बताता एक संग्रहालय भी बना है। इन निर्दोष लोगों की याद में यहाँ एक स्मारक भी बनाया गया है। मुझे यह यात्रा कभी नहीं भूलेगी।