Hindi Essay on “Ek Din Cinema Ghar me”, “एक दिन सिनेमाघर में”, Hindi Essay for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

एक दिन सिनेमाघर में

Ek Din Cinema Ghar me

बच्चों को पढ़ाई के तनाव से राहत दिलाने के लिए, अध्यापक प्राय: पिकनिक, मेलों इत्यादि का आयोजन करते हैं। हमारी वार्षिक परीक्षा के समीप हमारी प्रधानाचार्या ने हमारे लिए ऐसे ही एक मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया। हम सब अपनी-अपनी अध्यापिकाओं के साथ शनिवार के दिन सिनेमा देखने गए।

कृष्णा के जीवन पर आधारित यह एक कार्टून फिल्म थी। प्रत्येक कक्षा के छात्र एक-एक पंक्ति में बैठ गए। फिर सिनेमाघर के कार्यकर्ताओं ने हमें एक पॉपकार्न का डिब्बा और एक कोल्ड ड्रिंक का गिलास दिया।

फिल्म में श्री कृष्ण के जन्म, राक्षसों से उनका युद्ध और कंस का वध, सभी बहत मनोरंजक ढंग से चित्रित किए गए थे। कृष्णा के गीत आते ही हम सभी दोहराने लगते। कभी किसी राक्षस की इतनी बड़ी छवि देख हम डर भी जाते थे।

सभी दानवों को मार अंत में भगवान की विजय देख हमें बड़ी प्रसन्नता हुई। फिल्म की समाप्ति पर सभी छात्रों को मोर पंख वाला एक मुकुट भेंट दिया गया। सोमवार को सभी कक्षाओं से एक-एक विद्यार्थी सामूहिक रूप से प्रधानाचार्या जी के पास गए और उनका धन्यवाद किया।

Leave a Reply