Hindi Patra Lekhan “साइकिल चोरी होने की सूचना देते हुए इलाके के पुलिस अधिकारी को पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Cbse Examination.

साइकिल चोरी होने की सूचना देते हुए इलाके के पुलिस अधिकारी को पत्र लिखिए।

सेवा में

थानाध्यक्ष महोदय

थाना दरियागंज

नई दिल्ली

विषय : साइकिल चोरी होने की सूचना।

मान्यवर

कल 21 जनवरी 20…… को सायं 6 बजे के करीब गोलचा सिनेमा के सामने से मेरी साइकिल चोरी हो गई है। कृपया आप यह रिपोर्ट दर्ज करें और साइकिल का पता लग जाने पर मुझे सूचना दीजिए। घटना इस प्रकार घटित हुई :

कल सायं मैं अपने घरवालों के लिए गोलचा सिनेमा पर टिकट बुक करवाने के लिए गया। चूँकि वहाँ लाइन लगी हुई थी इसलिए मैंने पास ही की दुकान के बाहर अपनी साइकिल को ताला लगाकर खड़ी कर आया। मेरी नज़र बार-बार उस साइकिल की तरफ ही थी। जब तक मेरा नंबर आया मैं लगातार उसे ही देख रहा था। लेकिन जब टिकट लेने का मेरा समय आया तो मुझे उनसे टिकट व अपने पैसे वापस लेने में दो मिनट का समय लग गया। जब खिड़की से हटकर मैंने अपनी साइकिल की ओर नज़र डाली तो वह वहाँ नहीं थी। केवल दो मिनट में कौन उसे कैसे वहाँ से उठाकर ले गया? यह मेरी समझ में नहीं आया। वहाँ खड़े सभी लोगों से मैंने पूछताछ की। चारों ओर नज़र दौड़ाई लेकिन उस साइकिल का कोई पता नहीं चला। मुझे इस बात का विश्वास नहीं हो पा रहा था कि केवल दो मिनट में कौन ताला तोड़कर उस साइकिल को वहाँ से ले गया। मेरी साइकिल एटलस कंपनी की थी और उसका नं0 3576 है, जिसे खरीदे अभी केवल पाँच महीने हुए हैं। साइकिल की सीट लाल रंग की है और उसके हत्थों पर नीले रंग के फीते लटक रहे हैं। पत्र के साथ साइकिल की रसीद की फोटो प्रति संलग्न है।

भवदीय

करण वर्मा

11/12 अंसारी रोड

दरियागंज

नई दिल्ली

दिनांक : 22 जनवरी 20…

Leave a Reply