10 Lines on Viswanatha Satyanarayana (Writer) “विश्वनाथ सत्यनारायण” Complete Biography in Hindi.

विश्वनाथ सत्यनारायण

Viswanatha Satyanarayana 

जन्म: 10 सितंबर 1895, नंदमुरु
निधन: 18 अक्टूबर 1976, गुंटूर

  1. विश्वनाथ सत्यनारायण का प्रारंभिक जीवन कठिनाइयों में बीता ।
  2. उनके पिता शोभनाद्रि तेलुगु के विद्वान थे ।
  3. वे चाहते थे कि उनका बेटा अंग्रेजी पढ़कर अच्छी नौकरी करे जिससे परिवार की गरीबी दूर हो अतः बालक विश्वनाथ को मछलीपट्टनम के अंग्रेजी स्कूल में भेजा गया ।
  4. हाई स्कूल तक वे संस्कृत, तेलुगुऔर अंग्रेजी का काफी ज्ञान प्राप्त कर चुके थे ।
  5. कुछ समय तक अध्यापन किया ।
  6. श्री विश्वनाथ ने युवावस्था में रचनाएं करनी प्रारंभ कर दी थीं।
  7. 35-40 की उम्र में उनको प्रसिद्धि मिलनी प्रारंभ हो गई।
  8. उन्होंने ‘आंध्रपौरूषम’ एवं ‘आंध प्रशस्ति’ नामक प्रारंभिक रचनाओं के साथ 30 साल के कठिन परिश्रम से ‘रामायण कल्पवृक्ष’ नामक तेलग रामायण की रचना की  मलतः वे उपन्यासकार एवं नाटककार थे।

Leave a Reply