10 Lines on Vijay Tendulkar (Indian playwright) “विजय तेंडुलकर” Complete Biography in Hindi.

विजय तेंडुलकर

Vijay Tendulkar

जन्म: 6 जनवरी 1928, मुंबई
निधन: 19 मई 2008, पुणे

  1. नाटककार विजय तेंडुलकर के पिता मराठी रंगमंच से जुड़े थे । लेखन मेंउनकी गहरी रुचि थी, इसलिए वे भी नाटकों एवं लेखन के प्रति झुकते चले गए ।
  2. शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने एक प्रिंटिंग प्रेस में ‘अप्रैटिस’ के रूप में काम करना शुरू कर दिया । वहाँ प्रूफ पढ़ते थे ।
  3. सन् 1948 में मराठी ‘नवभारत’ के उपसंपादक हुए।
  4. उन्होंने वसुधा, दीवाली आदि अनेक मराठी पत्रिकाओं का संपादन किया । लंबे समय तक महाराष्ट्र टाइम्स में लेख लिखते रहे।
  5. विजय तेंडुलकर ने युवावस्था में ही नाटकों में अभिनय प्रारंभ कर दिया था ।
  6. सन् 1949 में उन्होंने पहली कहानी अमाच्यावेर कोन प्रेम कार्नर’ और 1955 में पहला नाटक गृहस्थ लिखा ।
  7. उन्होंने ‘मोनस नवाचे’ सखाराम बिंदेक.घासीराम कोतवाल, कमला, कन्यादान आदि 29 नाटकों, 25 एकल अभिनयात्मक एवं 12 बाल नाटकों की रचना की बहुत-से नाटकों का निर्देशन और कुछ में अभिनय भी किया।
  8. उनके लघु कथा संग्रह भी प्रकाशित हुए हैं । उन्होंने आक्रोश, सरदार जैसी हिन्दी फिल्मों की पटकथा भी लिखी ।
  9. सन् 1979 में वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के उपाध्यक्ष बने।
  10. उनको कमलदेवी चट्टोपाध्याय अवार्ड, संगीत नाटक अकादमी अवार्ड, पद्मभूषण, कालिदास और सरस्वती सम्मान जैसे अनेक क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।

Leave a Reply