10 Lines on Vijay Amritraj (Indian sports commentator and actor) “विजय अमृतराज” Complete Biography in Hindi.

विजय अमृतराज

Vijay Amritraj

जन्म: 14 दिसंबर 1953 (आयु 69 वर्ष), चेन्नई

  1. श्री विजय अमृतराज टेनिस के जाने-माने खिलाड़ी हैं।
  2. उनका जन्म खेलप्रेमी परिवार में हुआ था। उनके पिता श्री आर.एस. अमृतराज चेनई क्रिश्चियन कॉलेज के मशहूर खिलाड़ी थे ।
  3. माँ अपने समय में टेनिस की अच्छी खिलाड़ी थीं।
  4. विजय अमृतराज ने लायल कॉलेज, चेनई से शिक्षा प्राप्त की।
  5. टी.ए. रामाराव जैसे प्रशिक्षक से टेनिस का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
  6. सन् 1971 में उन्होंने नेशनल जूनियर चैंपियनशिप जीती ।
  7. सन् 1972 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती । सन् 1973 में विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी राड लेवर को हराया ।
  8. ‘हॉल ऑफ फेम’ टेनिस में तीन बार चैंपियन रहे।
  9. हांग-कांग प्रतियोगिता, बेटन बुड्स की वाल्वी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया ।
  10. सन् 1982 में भारतीय डेविस कप के कप्तान रहे।

Leave a Reply