10 Lines on Shankar Dayal Sharma (Former President of India ) “शंकरदयाल शर्मा” Complete Biography in Hindi.

शंकरदयाल शर्मा

Shankar Dayal Sharma (Former President of India) 

जन्म: 19 अगस्त 1918, भोपाल
निधन: 26 दिसंबर 1999 (आयु 81 वर्ष), नई दिल्ली

डॉ० शंकर दयाल शर्मा के पिता पं. खुशीलाल शर्मा वैद्य थे और भगवान शंकर के भक्त थे । इसलिए उन्होंने अपने इस बड़े बेटे का नाम शंकरदयाल रखा । माँ सुभद्रा देवी बहुत धार्मिक विचारों की महिला थीं। बालक शंकर बहुत कुशाग्र बुद्धि थे । प्रारंभिक शिक्षा पाठशाला में प्राप्त करने के बाद वे आगरा में पढ़े । इलाहाबाद से बी.ए. करने के बाद डॉ० शर्मा ने लखनऊ से एम.ए. और एलएल.एम. किया ।

सन् 1948 में उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की । स्वदेश लौटने पर वे लखनऊ विश्वविद्यालय में विधि के प्रोफेसर नियुक्त

राजनीति में उनका पदार्पण सन् 1936 में ही हो गया था । सन् 1942 के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के बाद सन् 1948 में भोपाल रियासत को संघ में मिलाया गया । सन् 1952 में भोपाल राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने। भोपाल की उन्नति व उसे मध्यप्रदेश की राजधानी बनवाने का श्रेय डॉ० शर्मा को ही जाता है। नए राज्य में वह शिक्षा, विधि, उद्योग और लोक निर्माण आदि विभागों के मंत्री

सन् 1968 में राष्ट्रीय राजनीति में आने के बाद लोकसभा अध्यक्ष, 1974 में संचार मंत्री, सन् 1984 में आंध्र प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र के राज्यपाल बने।

सन् 1987 में उपराष्ट्रपति व 1992 में भारत के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की । देश-विदेश में उन्हें अनेक सम्मान मिल चुके हैं।

Leave a Reply