10 Lines on Shabana Azmi (Indian actress) “शबाना आजमी” Complete Biography in Hindi.

शबाना आजमी

Shabana Azmi

(Indian actress)

जन्म: 18 सितंबर 1950 (आयु 73 वर्ष), हैदराबाद

  1. प्रसिद्ध शायर व गीतकार कैफी आजमी और जानी-मानी रंगकर्मी शौकत आजमी के घर जन्मी शबाना को शुरू से ही कलात्मक और स्वतंत्र वातावरण मिला।
  2. बी.ए. करने के बाद पूना के फिल्म संस्थान से अभिनय का प्रशिक्षण लिया ।
  3. उन्होंने जावेद अख्तर से विवाह किया है।
  4. उन्होंने कैमरे का सामना पहली बार फिल्म ‘अंकुर’ के लिए किया ।
  5. उन्होंने निशांत’, ‘मंडी’, ‘पार’, ‘सती’, ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘फायर’, ‘द गॉड मदर’ जैसी सफल कला एवं व्यावसायिक फिल्मों में काम किया है।
  6. उन्होंने कुछ विदेशी फिल्मों में भी काम किया है।
  7. इसके साथ-साथ वह लगातार रंगमंच से जुड़ी रहीं।
  8. उनकी पहली ही फिल्म पर उन्हें ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ।
  9. उनको फिल्म फेयर, सोवियत भूमि नेहरू अवार्ड, शिकागो फिल्म पुरस्कार, पद्मश्री आदि से सम्मानित किया जा चुका है।
  10. वह राज्यसभा की सदस्य भी मनोनीत हुई हैं।

Leave a Reply