10 Lines on Sarvepalli Radhakrishnan (first vice president of India) “डॉ० राधाकृष्णन् ” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

डॉ० राधाकृष्णन् 

10 Lines on – Sarvepalli Radhakrishnan

भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति

जन्म: 5 सितंबर 1888, तिरुत्तानी
निधन: 17 अप्रैल 1975, चेन्नई

  1. डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का परिवार मध्यवर्गीय एवं परंपरावादी था ।
  2. चेन्नई क्रिश्चियन कॉलेज से दर्शनशास्त्र से स्नातक हुए।
  3. वे 18 वर्ष से पहले सातक, 20 वर्ष से पहले पिता, 33 से पहले प्राध्यापक और 43 से पहले उपकुलपति बन गए थे।
  4. विद्यार्थी के रूप में बहुत मेहनती, अध्यवसायी तथा अध्ययनशील थे। उनके अंदर शिक्षक के सर्वोत्तम गुण थे ।
  5. उन्होंने ऑक्सफोर्ड में भी अध्यापन कार्य किया । उनका जन्म-दिवस शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
  6. वे दार्शनिक और विचारक भी थे । उन्होंने प्राचीन भारतीय दर्शन को पश्चिम के लोगों की भाषा में ही उन तक पहुँचाया ।
  7. स्वतंत्र भारत में सन् 1947 को वे सोवियत संघ में राजदूत बनाकर भेजे गए ।
  8. सन् 1952 में भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में उन्होंने राज्य सभा को गरिमामयी बना दिया ।
  9. सन् 1962 में डॉ० राधाकृष्णन् राष्ट्रपति चुने गए।
  10. 17 अप्रैल 1975 को उनका निधन हो गया।

Leave a Reply