10 Lines on Ram Vilas Sharma (Literary critic) “डॉ० रामविलास शर्मा ” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

डॉ० रामविलास शर्मा 

10 Lines on – Ram Vilas Sharma 

Literary critic

जन्म: 10 अक्टूबर 1912, उन्नाव
निधन: 30 मई 2000

  1. डॉ० रामविलास शर्मा के पिता का नाम गयादीन व माँ का नाम कैलाशथा।
  2. उन्होंने एम.ए. और पीएच. डी. करके उच्च शिक्षा प्राप्त की ।
  3. सन 1939-43 तक उन्होंने लखनऊ और उसके बाद आगरा विश्वविद्यालय में अध्यापन किया ।
  4. हिन्दी अध्ययन एवं भाषाविज्ञान के के.एम. संस्थान के निदेशक
  5. डॉ० शर्मा मूलतः बहुआयामी समीक्षक हैं ।
  6. उन्होंने ‘निराला की साहित्य साधना’, ‘भारत के प्राचीन भाषा परिवार और हिन्दी’, ‘भारत में अंग्रेजी राज और मार्क्सवाद’ आदि समीक्षात्मक पुस्तकें लिखी हैं।
  7. उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जा चुका है।

Leave a Reply