10 Lines on “Rakesh Sharma” (Indian pilot) “राकेश शर्मा” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

राकेश शर्मा

Rakesh Sharma

भारतीय पायलट

जन्म : 13 जनवरी 1949, पटियाला

  1. विंग कमांडर राकेश शर्माभारतीय वायु सेना के एक पूर्व पायलट हैं जिन्होंने सोवियत इंटरकोस्मोस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 3 अप्रैल 1984 को सोयुज टी-11 पर उड़ान भरी थी।
  2. स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा, श्री देवेन्द्रनाथ शर्मा तथा श्रीमती तृप्ता शर्मा के पुत्र हैं। वे वह प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं।
  3. 13 जून 1970 को उन्हें भारतीय वायुसेना में कमीशन प्राप्त हुआ।
  4. श्री रविश मल्होत्रा के साथ अंतरिक्ष उड़ान का प्रशिक्षण लेकर उन्होंने रूसी अंतरिक्ष यात्रियों यूरी मेलशेव व गेनाडी के साथ अंतरिक्ष विमान सोयूज टी-II से लंदी यात्रा करके अप्रैल 1984 में अंतरिक्ष में कदम रखा।
  5. शर्मा ने सैल्यूट 7 में 7 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट बिताए, जिसके दौरान उनकी टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी अध्ययन किए, जिसमें तैंतालीस प्रायोगिक सत्र शामिल थे।
  6. उनका काम मुख्य रूप से बायो-मेडिसिन और रिमोट सेंसिंग के क्षेत्र में था।
  7. सोयुज टी-11 में शर्मा की यात्रा के साथ, भारत एक व्यक्ति को बाहरी अंतरिक्ष में भेजने वाला 14वां देश बन गया।
  8. इंदिरा गांधी ने शर्मा से पूछाथा कि भारत बाहरी अंतरिक्ष से कैसा दिखता है, तो उन्होंने जवाब दिया, “सारे जहां से अच्छा”।
  9. यह इकबाल की एक देशभक्ति कविता का शीर्षक है जो उस समय लिखी गई थी जब भारत ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अधीन था, जो आज भी लोकप्रिय है।
  10. उन्हें अशोक चक्र, आर्डर ऑफ लेनिन, हीरो ऑफ सोवियत यूनियन, एयरी क्लब ऑफ इंडिया की ओर से स्वर्ण पदक सम्मान मिल चुके है।

Leave a Reply