10 Lines on Rahul Sankrityayan (Indian writer) “राहुल सांकृत्यायन” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

राहुल सांकृत्यायन

Rahul Sankrityayan 

भारतीय लेखक

जन्म: 9 अप्रैल 1893, पंदाहा
निधन: 14 अप्रैल 1963, दार्जिलिंग

  1. राहुल सांकृत्यायन हिन्दी जगत के घुमक्कड़ साहित्यकार के रूप में प्रसिद्ध थे ।
  2. उनका असली नाम केदार पाण्डे था ।
  3. पिता का नाम गोवर्धन पाण्डे और माँ का कलावंती था ।
  4. बचपन से ही वे घुमक्कड़ प्रवृति के थे।
  5. 17 वर्ष की आयु में ही वे हिमालय की सैर को निकल पड़े।
  6. लौटकर बनारस आए और साधु बनकर संस्कृत पढ़ने लगे।
  7. राहुलजी स्वतंत्रता आंदोलन में भी सक्रिय रहे। वे अनेक बार जेल गए।
  8. उन्होंने अपनी देश-विदेश की यात्राओं के दौरान प्रसिद्ध ग्रंथों का अध्ययन और खोज कार्य जारी रखा । उ
  9. न्होंने ‘बाइसवीं सदी’, राजस्थानी रनिवास, बहुरंगी मधुपुरी, जय यौधेय, दिवोदास, वोल्गा से गंगा आदि लगभग एक सौ पच्चीस ग्रंथ लिखे ।
  10. सन् 1963 में उनका निधन हो गया ।

Leave a Reply