10 Lines on “Pt. Ravi Shankar” (Indian composer) “पंडित रविशंकर” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

पंडित रविशंकर 

Pt. Ravi Shankar

भारतीय संगीतकार

जन्म : 7 अप्रैल 1920, वाराणसी
निधन: 11 दिसंबर 2012, स्क्रिप्स हेल्थ

  1. सितार के जादूगर पंडित रविशंकर एक भारतीय सितारवादक और संगीतकार थे। उनके बड़े भाई उदयशंकर सुप्रसिद्ध नर्तक थे।
  2. जन्मजात कलाकार रविशंकर ने मैहर के उस्ताद अलाउद्दीन खाँ से सितार वादन की शिक्षा प्राप्त की। उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करके रविशंकर पूरी तरह से सितार में डूब गए।
  3. भारतीय संगीत में अपने नए-नए प्रयोगों से उन्होंने विदेशों में इसे लोकप्रिय बनाया, वह सराहनीय है।
  4. उनके सितार का मधुर जादू तेज आवाज वाले पाश्चात्य संगीत पर हावी हो गया। विदेशी फिल्मों में संगीत देने वाले वे पहले भारतीय थे।
  5. वर्ष 1949-55 में वे आकाशवाणी के संगीत निदेशक रहे।
  6. उन्होंने वर्ष 196974 के यूरोप और अमेरिका में भारतीय संगीत महोत्सव का संचालन किया।
  7. एशियाड 1982 के लिए संगीत तैयार किया ।
  8. संगीत-साधना के इस लंबे समय में पं. रविशंकर ने देश-विदेश से वेनस्को, सिल्वर बीयर, वेनिस फेस्टिवल, पद्मश्री आदि सम्मान प्राप्त किए।
  9. सन् 1986 में उन्हें राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया।
  10. 11 दिसंबर 2012 को उनकी मृत्यु हो गई।

Leave a Reply