10 Lines on Lata Mangeshkar (Indian playback singer) “लता मंगेशकर” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

लता मंगेशकर

Lata Mangeshkar

भारतीय पार्श्व गायक

जन्म: 28 सितंबर 1929, इंदौर
निधन: 6 फरवरी 2022, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ट्रस्ट, मुंबई

  1. स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने गायन की शिक्षा अपने पिता से ही प्राप्त की थी।
  2. 13 साल की उम्र से लता ने फिल्मी गायन शुरू कर दिया ।
  3. उनकी मीठी और सधी हुई आवाज जल्दी ही लोगों के दिलों में बस गई।
  4. लता ने भारतीय संगीत के विभिन्न रागों, भजन और गीतों के माध्यम से गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
  5. उन्होंने सर्वाधिक 26,000 गीत गाए
  6. लता मंगेशकर को बहुत से सम्मान मिले हैं ।
  7. भारत सरकार ने उन्हें ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया है।
  8. सन् 1989 में उन्हें दादा साहब फाल्के अवार्ड दिया गया । मध्य प्रदेश सरकार लता के नाम पर एक लाख रुपए का पुरस्कार प्रतिवर्ष देती है।
  9. लता की मधुर आवाज ने बहुत-सी हिन्दी फिल्मों की लोकप्रियता में सहयोग दिया है।
  10. मुगल-ए-आजम, बीस साल बाद, अनारकली, प्रेम-रोग, गाइड उनमें से कुछ हैं।

Leave a Reply