10 Lines on Lal Krishna Advani (Former Minister of Home Affairs of India) “लाल कृष्ण आडवाणी” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

लाल कृष्ण आडवाणी

Lal Krishna Advani

भारत के पूर्व गृह मंत्री

जन्म: 8 नवंबर 1927 (उम्र 95 वर्ष), कराची, पाकिस्तान

  1. राजनेता लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म कराँची में हुआ।
  2. वकालत की शिक्षाप्राप्त करने के बाद वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य बन गए ।
  3. उन्होंने अनेक स्थानों पर संघ की स्थापना की।
  4. सन् 1951 में जनसंघ से जुड़ने के बाद वह अखिल भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष चुने गए ।
  5. सन् 1977 में वह जनता पार्टी के सचिव बनाए गए ।
  6. सन् 1977-1979 तक उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय संभाला।
  7. श्री आडवाणी लंबे समय से संसद सदस्य रहे हैं ।
  8. सन् 1986-90 तक वे संसद में विपक्ष के नेता रहे।
  9. सन् 1993 से 1998 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे।
  10. वे केन्द्र सरकार में गृहमंत्री हैं ।

Leave a Reply