10 Lines on Lal Bahadur Shastri (Former Prime Minister of India ) “लाल बहादुर शास्त्री” Complete Biography in Hindi.

लाल बहादुर शास्त्री

Lal Bahadur Shastri

जन्म: 2 अक्टूबर 1904, मुगलसराय
निधन: 11 जनवरी 1966, ताशकंद, उज़्बेकिस्तान

  1. शास्त्रीजी का जन्म कायस्थ परिवार में हुआ था ।
  2. उनके अध्यापक पिता श्री शारदा प्रसाद श्रीवास्तव अठारह महीने में ही उन्हें हमेशा के लिए छोड़ गए ।
  3. उनका लालन-पालन बनारस में नाना के यहाँ हुआ। काशी विद्यापीठ में अध्ययन के बाद उन्होंने ‘दर्शनशास्त्र’ में शास्त्री की उपाधि ली और तभी से उनका उपनाम शास्त्री हो गया।
  4. लोक सेवक मण्डल के सदस्य बनकर उन्होंने जनता की सेवा शुरू की।
  5. उन्हें जवाहरलाल नेहरू, पुरूषोत्तम दास टंडन, लाला लाजपत राय आदि नेताओं का सानिध्य मिला। समस्याओं के शांतिपूर्ण समाधान में वे बड़े तेज थे ।
  6. असम, केरल आदि की भाषागत और धार्मिक समस्याओं का संतोषजनक उपाय ढूंढा ।
  7. स्वतंत्र भारत में रेल मंत्री के रूप में कार्य किया । एक रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया ।
  8. वे गृह मंत्री भी बने। सन् 1964 में उन्होंने प्रधानमंत्री पद संभाला ।
  9. इसी दौरान सन् 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध छिड़ गया ।
  10. इस समय पाकिस्तान के खिलाफ नए मोर्चे खोलने का निर्णय लेकर सूझबूझ का परिचय दिया ।

Leave a Reply