10 Lines on Dr. Ram Manohar Lohia (Activist) “डॉ. राम मनोहर लोहिया ” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

डॉ. राम मनोहर लोहिया 

Dr. Ram Manohar Lohia

कार्यकर्ता

जन्म : 23 मार्च, 1910

अयोध्या (उत्तर प्रदेश)

  1. डॉ. राममनोहर लोहिया का जन्म वैश्य परिवार में हुआ था ।
  2. इनका परिवार लोहे का व्यवसाय करता था, इसलिए ये लोहिया’ कहलाने लगे।
  3. छोटी उम्र में ही माता का देहांत हो गया । पिता हीरालाल लोहिया व्यापार में लगे हुए
  4. प्रारंभिक शिक्षा गाँव में होने के बाद मुंबई से मैट्रिक किया ।
  5. बनारस और कलकत्ता में शिक्षा प्राप्त करके, उनको लंदन में उच्च शिक्षा के लिए अनुदान प्राप्त हुआ।
  6. उन्होंने जर्मनी से पी-एच. डी. की डिग्री ली। उनका शोध प्रबंध “नमक सत्याग्रह व सविनय अवज्ञा” पर था ।
  7. स्वदेश लौटकर सन् 1934 में कांग्रेस समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए । कांग्रेस की हर राजनीतिक गतिविधि में उन्होंने खुलकर भाग लिया और कई बार जेल गए ।
  8. सन् 1948 में लोहिया को समाजवादी पार्टी का महामंत्री चुना गया । आजीवन उन्होंने कांग्रेस या समाजवादियों से समझौते नहीं किए। वे मौलिक विचारक व श्रेष्ठ वक्ता थे ।
  9. वे राष्ट्रभाषा के रूप में हिंदी के पक्षधर और छूआछूत के विरोधी थे।
  10. उन्होंने ‘व्हील ऑफ हिस्ट्री’, ‘लैंग्वेज’ आदि अनेक पुस्तकें लिखीं। 12 अक्टूबर 1967 को उनका देहांत हो गया ।

Leave a Reply