Science Experiment “Your Waterway at Home”,“घर में अपने जलतरंग बनाए” in Hindi for Class 8, 9, 10 and 12 Students.

विज्ञान प्रोयोग – घर में अपने जलतरंग बनाए

Science Experiment – Your Waterway at Home

 

क्या आपने कभी पानी से भरे गिलास और बोतलो से संगीत उत्पन्न करने का प्रयास किया है? आइए, आज इस प्रयोग के माध्यम से अपने घर पर ही जलतरंग बनायें और सरस आनन्द का अनुभव करें।

आवश्यक सामग्री: 5-7 काँच के गिलास, पानी, बांस की खपच्ची या लकड़ी की पेंसिल।

प्रयोग की विधि:

  1. काँच के गिलासों को एक कतार में रखें और उनमें विभिन्न मात्रा में पानी भरें।
  2. पहले गिलास में सबसे कम, दूसरे में उससे ज्यादा और आखिरी गिलास में सबसे ज्यादा पानी भरें।
  3. पंसिल या खपच्ची को सबसे पहले गिलास से टकरायें और फिर सबसे आखिरी गिलास से टकरायें। उसमें से निकलने वाली ध्वनियों को ध्यान से सुनें। किस गिलास में से सबसे तेज ध्वनि निकली?
  4. इसी तरह पेंसिल को बाकी के गिलासों से टकरायें और उनमें से निकलने वाली ध्वनियों को सुनें।
  5. अब गिलासों को विभिन्न क्रमों में टकरा कर स्वरबद्ध ध्वनि उत्पन्न करने का प्रयास करें।

अवलोकनः हर गिलास पेंसिल के टकराने पर एक अलग ध्वनि उत्पन्न करेगा। सबसे ज्यादा पानी भरे गिलास से सबसे धीमी ध्वनि सुनायी देगी और सबसे कम भरे गिलास से सबसे ऊँची। गिलास के टकराने पर छोटी कम्पन होती हैं। इनसे ध्वनि-तरंगें बनती हैं, जो पानी के माध्यम से चलती हैं। ज्यादा पानी से कम कम्पन होगी और धीमी ध्वनि सुनायी पड़ेगी।

Leave a Reply