Hindi meaning of Computer Words “Active program”, “Active Star”,  “Active File”, “Activity”, “Actuator”, “Accumulator”, “Account” Computer Dictionary in Hindi with  definition. 

Active program, Active Star, Active File, Activity, Actuator, Accumulator, Account Words Meaning in Hindi

 

* Active program-वर्तमान में सम्पादित किया गया प्रोग्राम।

* Active Star-विभिन्न कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने की स्थिति जिसमें बाह्य तत्त्व को एकमात्र केन्द्रीय तत्त्व से जोड़ा जाता है।

* Active File-वर्तमान में कम्प्यूटर द्वारा प्रयोग की जा रही फाइल Active File कहलाती है।

* Activity-किसी कार्य को करने के लिए किए गए यत्न को Activity कहते हैं।

* Actuator-डिस्क ड्राइव का वह मैकेनिकल भाग जो हैड का नियन्त्रण करता है।

* Accumulator-अपने अन्दर अस्थाई रूप से निर्देशों को जमा रखने वाला कम्प्यूटर में लगा रजिस्टर Accumulator कहलाता है।

* Account-इण्टरनेट प्रयोग करने के लिए सर्वर संचालित करने वाली कम्पनियों द्वारा प्रदत्त वह खाता जिसमें लॉग-इन तथा पासवर्ड स्टोर रहता है। सही पासवर्ड और लॉग-इन-नेम लिखने पर ही यह खाता खुलता है।

 

Read More  Hindi meaning of Computer Words “Altos”, “Allocation”, “Alpha”, “ Alphabetic String”, “Alphanumeric”, “Alphanumeric Display Terminal”, Computer Dictionary in Hindi with definition.

Leave a Reply