10 Lines on “Udayshankar Bhatt” “उदयशंकर भट्ट” Complete Hindi Biography, Essay for Kids and Students.

उदयशंकर भट्ट

Udayshankar Bhatt

जन्म : 1898, मृत्यु: 1969

इटावा (उत्तर प्रदेश)

  1. हिन्दी के प्रसिद्ध नाटककार और कवि श्री उदयशंकर भट्ट के पिता पंडित मेहता फतेह शंकर भट्ट अंग्रेजी व संस्कृत के विद्वान थे तथा ब्रजभाषा में भक्ति रस की कविताएं रचा करते थे।
  2. बालक उदयशंकर ने पिता के पद-चिन्हों पर चलते हुए ब्रज भाषा में कविताएँ रचनी शुरू कर दी।
  3. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बी.ए. किया तथा पंजाब व कलकत्ता से ‘शास्त्री’ व ‘काव्यतीर्थ’ की उपाधि ली। वे लाला लाजपत राय नेशनल कॉलेज में अध्यापन करने लगे।
  4. उन्होंने खालसा तथा लाहौर के सनातन धर्म महाविद्यालय में भी अध्यापन किया।
  5. भगतसिंह उनके शिष्यों में से एक थे।
  6. वर्ष 1921-22 में उदयशंकर भट्ट एक नाटककार के रूप में उभरने लगे। उन्होंने ‘असहयोग और स्वराज्य’ तथा चित्तरंजन दास’ जैसे सफल नाटक लिखे।
  7. स्वतंत्रता आंदोलन से गहराई से जुड़े होने के कारण उनके नाटकों का विषय क्रांतिकारी या अतीत के गौरव से जुड़ा रहा।
  8. उन्होंने विक्रमादित्य, सिंध पतन, क्रांतिकारी, नया समाज आदि नाटक तथा तक्षशिला व विजयपथ जैसी प्रसिद्ध कविताएँ लिखीं।
  9. भारत-विभाजन के बाद वे दिल्ली आ गए और आकाशवाणी के हिन्दी सलाहकार के रूप में काम करने लगे। उनके लिखे कई नाटकों को आकाशवाणी से प्रसारित किया गया।
  10. सन् 1986 में उनका निधन हो गया।

Leave a Reply