Vigyapano Ka Mahatva “विज्ञापनों का महत्त्व” Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph, Nibandh for Class 8, 9, 10, 12 Students.

विज्ञापनों का महत्त्व

Vigyapano Ka Mahatva

विज्ञापन का अर्थ है-प्रचार-प्रसार। आज फैलाव का युग है। सभी लोग अपने विचार और माल को रातोंरात  पूरे विश्व में फैलाना चाहते हैं। प्राचीन समय में करना संभव नहीं था। आज हमारे पास समाचार-पत्रहैं, दूरदर्शन है, इंटरनेट है और अन्य अनेक संचार-साधन है। इसके माध्यम से कोई भी उत्पाद पूरे विश्व में जगह बना लेता है। बड़े-बड़े व्यापारी अपने माल को अधिक-से-अधिक आकर्षक बनाकर दुनियाभर में बचते हैं।चिंता की बात यह है कि ये विज्ञापन अपने माल की खूबियों को नहीं दिखाते, बल्कि ये बड़े-बड़े अभिनेताओं या अभिनेत्रियों की मनमोहक अदाओं के कारण इनका मायाजाल फैलाते हैं। सुगंध, शेविंग क्रीम या साबुन के विज्ञापन में वे खुलकर अश्लीलता फलाते हैं। इन्हें देखकर समाज में कामुकता और बेशर्मी फैलती है। सरकार को चाहिए कि वह ऐसे विज्ञापनों पररोक लगाए।

Leave a Reply