Vidyalaya Swachta Abhiyan “विद्यालय स्वच्छता अभियान” Hindi Essay 250 Words, Best Essay, Paragraph, Anuched for Class 8, 9, 10, 12 Students.

विद्यालय स्वच्छता अभियान

Vidyalaya Swachta Abhiyan

सारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से स्वच्छता अभियान में जटा है। यह अभियान वेदकालीन है। समय-समय पर देश के महापुरुष स्वच्छता अभियान में हाथ बंटाते रहे हैं। आज पूरा देश स्वच्छता के प्रति विशेष चिन्तित है। हमारा विद्यालय भी इसी प्रकार चिंता में है। यह हर दिन एक घंटे छात्रों, शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के प्रयास से विद्यालय में स्वच्छता अभियान चला रहा है। हर दिन प्रार्थना के समय मुख्य शिक्षक स्वच्छता के संबंध में चर्चा करते हैं। यों तो स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाती है पर महात्मा गाँधी की दृष्टि में योगदान, पर विशेष चर्चा की जाती है। इसके बाद हर कक्षा के विद्यार्थी को सफाई की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। कक्षा और प्रयोगशालाओं की सफाई की जाती है। पस्तकालय की सफाई की जाती है। विद्यालय में स्थापित महात्मा गाँधी की मूर्ति को साफ किया जाता है। शौचालयों व पानी पीने की जगह को साफ किया जाता है। खेल का मैदान साफ किया जाता है। स्कूल के बगीचों के पौधों की कटाई व सफाई की जाती है। इसके बाद विद्यार्थी अपनी-अपनी कक्षाओं में चले जाते हैं। पढ़ाई पूरी होने के बाद और छुट्टी होने से पहले विद्यालयीय स्वच्छता पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का अयोजन किया जाता है। एक दिन छोड़कर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इसका विषय भी विद्यालय की सफाई से संबंधित होता है। विद्यालय में ठीक से सफाई अभियान चलाया जा रहा है या नहीं, इसका निरीक्षण बाल मित्र मंडल करता है। बाल मित्र मंडल का निरीक्षण हमारे स्कूल के खेल शिक्षक आलम चन्द वर्मा करते हैं। जिस छात्र का काम विशेष सराहनीय होता है उसे पुरस्कृत किया जाता है। रविवार के दिन फिल्म शो होता है। इसका विषय भी स्वच्छता अभियान से संबंधित होता है। हमें यह बताते हुए गर्व होता है कि इस महीने हमारा स्कूल स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे राज्य में प्रथम आया है।

Leave a Reply