Value of Trees “पेड़ों का महत्त्व” Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph for Class 8, 9, 10, 12 Students.

पेड़ों का महत्त्व

Value of Trees

पेड़ हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं। ये हमारे लिए प्रकति के वरदान हैं । मनुष्यों के लिए विभिन्न प्रकार से लाभदायक हैं। पेड हमें जीवन देते हैं। ये हमारे लिए ऑक्सीजन छोड़ते हैं । यह हमें फल देते हैं । गरीब लोग पेडों की सुखी लकड़ी जलाकर भोजन पकाते हैं। पेड़ों की लकड़ियों का प्रयोग मकान तथा फर्नीचर बनाने में होता है। पेड़ों की लकड़ी स कागज तैयार किया जाता है । हमारे दैनिक जरूरत की वस्तु दियासलाई बनाने में लकड़ियों का ही प्रयोग किया जाता है। ग्रामीण पेडों की पत्तियों तथा बाँस आदि से चटाई, झाँडू. टोकरी आदि घरेलू उपयोग की वस्तएँ तैयार करते हैं । पेड़ से प्राप्त रबड़ जूते, टायर तथा खेल के सामान बनाने में काम आते हैं । जैतून, नीम, यूकलिप्टस आदि पेड़ों का औषधीय महत्त्व है । इनकी पत्तियों तथा बीजों से दवा तैयार होती है । पेड़ वर्षा लाते हैं । इस तरह पेड़ हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण हैं।

Leave a Reply