मेरी पसंद की ऋतु
The Season I like Most
वैसे तो सभी ऋतुओं का अपना-अपना महत्त्व है परंतु बसंत ऋतु का अपना अलग आनन्द है । इस सुहावनी ऋतु को मैं सबसे अधिक पसंद करता हूँ। जाड़े की ठिठुरन से छुटकारा दिलाने वाली इस ऋतु में प्रकृति के रंग बड़े ही निराले होते हैं । वनस्पतियाँ नए-नए पत्तों और फलों से लद जाती हैं । आम की मंजरियों और रंग-बिरंगे फूलों की सुगन्ध से युक्त हवा में साँस लेना स्वास्थ्यप्रद होता है । गाँवों और कस्बों में प्रकृति सजी-सँवरी दिखाई देती है । सरसों के पीले फूलों की चादर ओढ़े धरती नई-नवेली दुल्हन लगती है। इन सब खूबियों के कारण मैं इस ऋतु को बहुत पसंद करता हूँ। इस ऋतु में मेरा तन और मन प्रसन्नता से भर उठता है । मैं प्राकृतिक दृश्यों का आनन्द उठाता है । बसंत ऋतु के त्योहार भी मुझे बहुत प्रिय लगते हैं । वास्तव में इस ऋतु का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता । चारों ओर उल्लास और मस्ती छाई रहती है । इसलिए तो बसंत को ऋतुराज अर्थात् ऋतुओं का राजा कहा जाता है ।