Science Experiment “Sparkling Water”, “चमकीला पानी” in Hindi for Class 8, 9, 10 and 12 Students.

चमकीला पानी

Sparkling Water

आवश्यक सामग्री: काला लाइट बल्ब, टोनिक वाटर (शक्तिवर्द्धक पेय) हाइलाइटर पेन, अँधेरा कमरा।

प्रयोग की विधिः

  1. अगर आप हाइलाइटर पेन उपयोग कर रहे हैं, तो उसको ध्यान से खोलिए. उसमें से फेल्ट निकालिए और थोड़े-से पानी में कुछ देर के लिए भिगो दीजिए।
  2. 2. अब इस पानी को एक अंधेरे कमरे में ले जाइए।
  3. इस पानी के पास अब आप काला बल्ब जलाइए और देखिए।

अवलोकन: आपके काले बल्ब की रोशनी से निकलने वाली पराबैंगनी किरणें विद्युत् चुम्बकीय तरंग का एक हिस्सा हैं। अधोरक्त (infrared) एक्स रे सफेद रोशनी आदि विद्युत चुम्बकीय तरंग का हिस्सा हैं। काला बल्ब पराबैंगनी किरणें छोड़ता है, जोकि फॉस्फोरस युक्त वस्तुओं को चमकाता है। आपका पानी गहरी काली रौशनी के नीचे इसलिए चमका, क्योंकि वह फॉस्फोरस युक्त है।

दुनिया में विभिन्न प्रकार की चमक हैं, जैसे कि प्रतिदीप्ति (fluorescence) इत्यादि।

Leave a Reply