Science Experiment “Make Your Own Ping-Pong Ball”,“बनायें खुद की पिंग-पोंगगेन्द” in Hindi for Class 8, 9, 10 and 12 Students.

बनायें खुद की पिंगपोंगगेन्द

Science Experiment- Make Your Own Ping-Pong Ball

 

क्या आप हेयर डायर के ऊपर घूमती हुई गन्द को नियन्त्रित कर सकते है। इस प्रयोग आपके हाथों और आँखों के समन्वयन की परीक्षा होती है। साथ ही, गुरुत्वाकर्षण बलत वायुदाब जैसे सिद्धान्तों का सरल प्रयोग देखने को मिलता है।

आवश्यक सामग्री: 2-3 पिंग-पोंग गेन्दें, 1 हेयर डायर

प्रयोग की विधिः

  1. हेयर डायर को प्लग में लगाकर चालू करें।
  2. इसे अधिकतम गति पर चलायें और इसकी दिशा ऊपर की ओर रखें।
  3. अब इसके मुँह पर पिंग-पोंग गेन्द रखें और देखें क्या होता है।

अवलोकन: आप देखेंगे कि पिंग-पोंग गेन्द बिना विचलित हुए सरलता से हेयर डायर के ऊपर हवा में तैर रही है। हेयर डायर से तीव्र गति से निकलती हुई हवा गेन्द को ऊपर की दिशा में तब तक फेकती है, जब तक इसका दबाव गुरुत्वाकर्षण के दबाव के समान हो जाता है। यह वह दशा है, जहाँ हवा का ऊपरी और गुरुत्वाकर्षण बल समान हो जाता है। इस स्थिति में गेन्द सरलता से एक बिन्दु पर तैरती रहती है। पिंग-पोंग गेन्द का एक ही हवाई स्तम्भ के भीतर, बिना विचलित हुए रहने का कारण, हेयर डायर से निकला हुआ हवाई दबाव है। हेयर डायर से निकली तीव्र वायु एक निम्न वायु दबाव के स्तम्भ का निर्माण करती है और इस स्तम्भ के आसपास की उच्च दबाव की वायु गेन्द को इस स्तम्भ के भीतर रहने के लिए बाध्य करती है। इस प्रकार आप बिना सन्तुलन खोये हेयर डायर को एक से दूसरे स्थान पर ले जा पाते हैं। क्या आप इसी प्रकार 2-3 गेन्दों को हेयर डायर पर सन्तुलित कर सकते हैं?

Leave a Reply