Samvad Lekhan on “Railgadi me baithe do aparichit vyaktiyon ke bich ka samvad”, “दो अपरिचित व्यक्तियों में हुई बातचीत को लिखें”.

रेलगाड़ी के डिब्बे में बैठे दो अपरिचित व्यक्तियों में हुई बातचीत को लिखें।

 

क : आज काफी ठंड है। ख : हाँ, इस समय सर्दी का मौसम अपने शिखर पर होता है।

क : मुझे लगता है कि इस बार सर्दी कुछ अधिक पड़ रही है।

ख : मौसम विभाग के अनुसार सर्दी ने इस बार पिछले 10 साल का रिकार्ड तोड़ा है।

क : आप कहाँ जा रहे हैं ?

ख : मेरा नाम सतीश है और मैं दिल्ली जा रहा हूँ। आप कहाँ जा रहे हैं ?

क : मैं नितिन हूँ, मैं मुंबई जा रहा हूँ, वहाँ मेरे माता-पिता रहते हैं।

सतीश : मैं दिल्ली एक साक्षात्कार के लिए जा रहा हूँ।

नितिन : तुम्हारे जीवन का लक्ष्य क्या है ?

सतीश: मैं दिल्ली के एक कॉलेज के लिए एक प्राध्यापक के साक्षात्कार के लिए ही जा रहा हूँ।

नितिन : मेरी शुभकामनाएँ स्वीकार करो।

सतीश : धन्यवाद।

 

Leave a Reply