Samvad Lekhan “Do Padousiyo ke beech Colony me badhti gandgi ko lekar phone me Samvad” “दो पड़ोसियों के बीच कॉलोनी में बढ़ती गंदगी को लेकर फ़ोन पर संवाद” for Class 9, 10, 12 Students.

दो पड़ोसियों के बीच कॉलोनी में बढ़ती गंदगी को लेकर फ़ोन पर हुआ संवाद

श्रीमती शर्मा : हैलो! कैसी हो श्रीमती गुप्ता?

श्रीमती गुप्ता : अरे आप। मैं तो अच्छी हूँ। आप कैसी हैं?

श्रीमती शर्मा : सब ठीक है। आपको पता चला?

श्रीमती गुप्ता : क्या?

श्रीमती शर्मा : कल हमारे ब्लॉक में श्रीमती अरोड़ा और श्रीमती मित्तल की आपस में तू-तू, मैं-मैं हो गई।

श्रीमती गुप्ता : क्यों?

श्रीमती शर्मा : अरे वही कूड़े को लेकर। श्रीमती अरोड़ा ने ऊपर से कूड़े को फेंका और वह सीधा उनके घर में जा गिरा।

श्रीमती शर्मा : क्या करें, अब तो दिन-पर-दिन चारों ओर गंदगी बढ़ती जा रही है। पहले तो । कूड़ा समय पर उठा लिया जाता था, लेकिन अब…..

श्रीमती गप्ता : आप ठीक कह रही हैं। कॉलोनी के सेक्रेटरी भी अब इस ओर ध्यान नहीं दे ..

श्रीमती शर्मा : मुझे लगता है हम सभी को मिलकर कुछ करना होगा।

श्रीमती गुप्ता : ठीक है, कल एक मीटिंग बुलाते हैं और इस मुद्दे पर बहस करते हैं।

श्रीमती शर्मा : ठीक है, कल ठीक इसी समय मैं आपसे फिर बात करूँगी।

श्रीमती गुप्ता : ठीक है।

Leave a Reply