Recess Period of the School “स्कूल की आधी छुट्टी ” Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph for Class 8, 9, 10, 12 Students.

स्कूल की आधी छुट्टी 

Recess Period of the School

विद्यालय का मध्यावकाश विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है । तीन-चार घंटे की पढ़ाई से उकताया हुआ मन हल्का-फुल्का होने के लिए आतुर हो उठता है । इसलिए टिफिन की घंटी बजते ही विद्यार्थी खुश होकर उछल-कूद करने लगते हैं । अनुशासित वातावरण थोड़ा सा अराजक हो उठता है । बच्चे विद्यालय में इधर-उधर घूमने लगते हैं । वे आपस में पुस्तकों और कॉपियों का आदान-प्रदान करते हैं । मध्यावकाश में सबसे मुख्य हैपेट-पूजा । रोटी, पराठा, अचार, सब्जी, हलवा आदि खाकर शरीर में जान आ जाती है । जिसके पास जो है, चटपट खाकर तरो-ताजा हो जाता है । टीचर्स रूम में अध्यापक-गण भी हल्का नाश्ता कर अपनी भूख मिटाते हैं । मध्यावकाश एक-दूसरे से मिलकर हाल-समाचार पूछने का भी सुनहरा अवसर प्रदान करता है । विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठाकर विद्यालय से संबंधित अपने निजी कार्य निबटाते हैं । मध्यावकाश की अवधि समाप्त होने पर व तरो-ताजा होकर फिर से पढ़ाई में अपना मन लगाते हैं।

Leave a Reply