Hindi Patra Lekhan “रचना प्रकाशित करवाने के लिए किसी प्रसिद्ध समाचार पत्र के संपादक को पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Cbse Examination.

रचना प्रकाशित करवाने के लिए किसी प्रसिद्ध समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।

सेवा में

संपादक महोदय

दैनिक राष्ट्रीय सहारा

गोपाला टॉवर,  बाराखंबा रोड

नई दिल्ली

 

विषय : कहानी प्रकाशनार्थ।

 

महोदय

निवेदन है कि आपके रविवारीय परिशिष्ट के लिए मैं अपनी लिखी एक कहानी प्रकाशनार्थ भेज रहा हूँ। यह कहानी आज की युवा पीढ़ी के भटकने की कहानी है। इस कहानी में मैंने पथभ्रष्ट युवा पीढ़ी की समस्याओं को उभारा है। यही नहीं इसका समाधान भी प्रस्तुत करने का प्रयत्न किया है। आज के परिप्रेक्ष्य से जुड़ी यह कहानी आपको ज़रूर पसंद आएगी, ऐसा मेरा विश्वास है। इससे पहले भी मेरी कई कहानियाँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में छप चुकी हैं।

कहानी की अस्वीकृति की स्थिति में वापसी के लिए पाँच रुपये के डाक-टिकट सहित अपना पता लिखा लिफाफा भेज रहा हूँ।

धन्यवाद

भवदीय

संजय मल्होत्रा

बी-30, प्रेस इनक्लेव

नई दिल्ली-17

दिनांक : ………..

Read More  Hindi Letter for “Bus Conductor ke Abhadra Vyavhar ki Shikayat ke liye Adhikari ko Patra”, “बस कंडक्टर के अभद्र व्यवहार की शिकायत के लिए अधिकारी को पत्र” for class 7, 8, 9, 10, and 12.

Leave a Reply