My Mother “मेरी माताजी” Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph for Class 8, 9, 10, 12 Students.

मेरी माताजी

My Mother

मेरी माताजी का नाम श्रीमती सुधा श्रीवास्तव है । वह एक आदर्श गृहिणी हैं । उनका व्यक्तित्व मिलनसार और आकर्षक है। पड़ोस और रिश्ते के लोगों को मेरी माँ हर प्रकार से संतुष्ट रखती हैं । कभी किसी को शिकायत का अवसर नहीं देती हैं। पडोस की औरतें मेरी माँ से बहुत घुल-मिलकर रहती हैं। माँ हमेशा पड़ोसियों के दुःख-सुख में शामिल होती हैं। घर के कामों में माँ की निपुणता का लोहा सभी मानते हैं । माँ हमें अच्छा संस्कार देती हैं। वे हमें सदा सच बोलने और बुजुर्गों का आदर करने के लिए प्रेरित करती हैं। पिताजी भी माँ के विचारों का बहुत सम्मान करते हैं । मेरे परिवार में सुख-शांति की सबसे बड़ी वजह मेरी माँ हूँ। वे हमारी छोटी से छोटी समस्या का भी निदान करती हैं । मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूँ। मैं ईश्वर से माँ की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूँ।

Leave a Reply