मेरा शहर: दिल्ली
My City: Delhi
दिल्ली भारत की राजधानी है । यह एक पुराना शहर है । इसे पांडवों ने इन्द्रप्रस्थ के नाम से बसाया था। पांडवों का किला पुराने किले के नाम से प्रसिद्ध है । पृथ्वीराज चौहान ने दिल्ली को अपनी राजधानी बनाई थी। मुगल शासन में भी दिल्ली एक प्रमुख शहर था । शाहजहाँ ने यहाँ लाल किला और जामा मस्जिद का निर्माण कराया था । अँगरेजों ने कोलकाता को अपनी पहली राजधानी बनाई थी । फिर उन्होंने दिल्ली को अपनी राजधानी बना ली। 15 अगस्त, 1947 से दिल्ली स्वतंत्र भारत की राजधानी है।
दिल्ली शहर देश के अन्य शहरों से कुछ अलग स्थान रखता है । यहाँ देश के सभी भागों के लोग रहते हैं । देश का मुख्यालय होने के कारण यहाँ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मन्त्रियों, विदेशी राजदूतों आदि का निवास स्थान है । राष्ट्रपति महोदय अपने सरकारी निवास-स्थान राष्ट्रपति भवन में रहते हैं । यह बहुत विशाल और सुन्दर भवन है । इस भवन के सामने वाली सड़क राजपथ कहलाती है । राष्ट्रपति भवन के आस-पास की इमारतें भी काफी सुन्दर और आकर्षक हैं।
दिल्ली यमुना नदी के तट पर बसी हुई है । दिल्ली के दो भाग हैं। इसके पुराने भाग को पुरानी दिल्ली तथा नए भाग को नई दिल्ली कहते हैं । भारत की राजधानी नई दिल्ली है । यहाँ की सड़कें चौड़ी हैं । यहाँ आधुनिक इमारतें बनी हुई हैं । पुरानी दिल्ली की अपेक्षा नई दिल्ली का अधिक विस्तार हुआ है । सभी प्रमुख सरकारी कार्यालय नई दिल्ली में स्थित हैं।
दिल्ली में ऊँची शिक्षा प्राप्त करने की अच्छी व्यवस्था है। यहाँ देश के विभिन्न भागों से आए लोगों का जमघट लगा ही रहता है । दिल्ली का लगातार फैलाव हो रहा है । दिल्ली तथा इसके आस-पड़ोस के क्षेत्रों में अक प्रकार के उद्योग-धंधे लगे हुए हैं । इनमें लाखों लोग काम करते हैं। लोगों के आने-जाने के लिए बसों तथा लोकल मेट्रो ट्रेनों की अच्छी व्यवस्था है । मेट्रो रेल बनने से दिल्लीवासियों को आवागमन में बहुत आराम हो गया है । रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों से दिल्ली का संपर्क पूरे देश से है । अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से वायुयान दुनिया के सभी प्रमुख स्थानों में जाते हैं। राजधानी दिल्ली में नित्य नई-नई हलचलें होती रहती हैं।
दिल्ली में अनेक दर्शनीय स्थान हैं । इन्हें देखने प्रतिदिन हजारों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं । इन स्थानों में लाल किला, जामा मस्जिद, पुराना किला, कुतुब मीनार, इंडिया गेट, संसद भवन, लोटस टेम्पल आदि प्रमुख हैं । लाल किला यमुना नदी के किनारे स्थित है । हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री यहाँ आकर राष्ट्रीय झंडा फहराते हैं । लाल किले के नेकट ही जामा मस्जिद है । यहाँ हजारों लोग एक साथ नमाज़ पढ़ सकते हैं । चिड़ियाघर और पुराना किला दोनों आस-पास स्थित हैं । कुतुब मीनार महरौली में स्थित है । यह एक सुन्दर पर्यटन स्थल है।
शहीदों की स्मृति में बना इंडिया गेट दिल्ली का एक प्रमख दर्शनीय स्थान है । यहाँ लोग घूमने-फिरने के साथ-साथ नौका विहार का आनंद भी उठाते हैं । राजघाट, शांतिवन, विजय घाट, शक्तिस्थल आदि पर राष्ट्रीय नेताओं की समाधियाँ हैं । लोग यहाँ आकर नेताओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । इनके अतिरिक्त दिल्ली में अनेक बड़े-बड़े बाजार हैं । लोग यहाँ खरीदारी करने आते हैं । दिल्ली भ्रमण से भारतीय संस्कृति की पूरी झलक मिल जाती है।