Muhalle me Public Library kholne ki prarthna karte hue shiksha vibhag ko patra, “क्षेत्र में सार्वजनिक पुस्तकालय एवं वाचनालय खोलने की प्रार्थना करते हुए शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र”

अपने क्षेत्र में सार्वजनिक पुस्तकालय एवं वाचनालय खोलने की प्रार्थना करते हुए शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखिए।

 

 

सेवा में

सचिव

शिक्षा विभाग

दिल्ली सरकार

 

विषय-सार्बजानिक पुस्तकालय एवं वाचनालय खोलने के बारे में

महोदय

निवेदन है कि हम रोहिणी क्षेत्र में सैक्टर-13 के निवासी हैं। हमें यह जानकर आश्चर्य और दुख है कि इस क्षेत्र में कोई सार्वजनिक वाचनालय और पुस्तकालय नहीं है। ये दोनों पढ़ी-लिखी जनता के लिए अनिवार्य हैं। हम तथा हमारे आसपास के कितने ही शिक्षित, वृद्ध, प्रौढ तथा बच्चे पुस्तकालय और वाचनालय की आवश्यकता अनुभव करते हैं। अनेक शौकीन लोग पुस्तक और अखबार पढ़ने के लिए सैक्टर-9 के वाचनालय की दैनिक यात्रा करते हैं। यह खेद की बात है। आपसे प्रार्थना है कि एक पुस्तकालय को यथाशीघ्र स्थापना करें।

धन्यवाद

भवदीय

अशोक, मनोहर

सुभाष तथा अन्य

सैक्टर-13 निवासी, रोहिणी

15 नवंबर, 2014

Leave a Reply