Mobile Phone Suvidha Ya Asuvidha “मोबाइल फोन-सुविधा या असुविधा” Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph, Nibandh for Class 8, 9, 10, 12 Students.

मोबाइल फोन-सुविधा या असुविधा

Mobile Phone Suvidha Ya Asuvidha

मोबाइल फोन आज का सर्वव्यापी वरदान है। इस यंत्र ने घसियारे से लेकर राष्ट्रपति तक को प्रभावित किया जिसे भी देखो अपने हाथों में मोबाइल फोन लिए हुए संसार-भर से संपर्क बनाए हुए है। मोबाइल के कारण सारा संसार वास्तव में अपनी मुट्ठी में हो गया है। पहले कहते थे कि लोगों के आपसी रिश्ते टूट गए हैं। आज मोबाइल ने परिवार को पूरी तरह से बाँध दिया है। इससे समय और आवागमन की भी काफी बचत हुई है। आज तो यह इतना सस्ता हो गया है कि गरीब से गरीब आदमी भी इसका उपयोग कर सकता है। एक अच्छी बात यह भी है कि मोबाइल सेवा में अनेक कंपनियाँ सक्रिय हैं। इस कारण आपस में काफी प्रतियोगिता है। सरकारी धाँधली के कारण लोग इससे वंचित नहीं है। मोबाइल के कारण कुछ बुराइयाँ भी सामने आई हैं। यह बिना अवसर देखे कहीं भी, किसी भी समय बज उठता है। अनावश्यक कालें, बेकार के विज्ञापन और एस•एम•एस• परेशान कर डालते हैं। समय के साथ इनका उपचार भी हो जाएगा।

Leave a Reply