Make in India “मेक इन इंडिया” Hindi Essay 150 Words, Best Essay, Paragraph, Anuched for Class 8, 9, 10, 12 Students.

मेक इन इंडिया

Make in India

2014 में एनडीए सरकार बनी तो इस सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने। उन्होंने भारत को समृद्ध और संपन्न बनाने के लिए जिन नई योजनाओं को आरम्भ किया उनमें से एक है -मेकइन इंडिया। यह एक ऐसी योजना है जो भारत में व्यापार की इच्छा रखने वाले पूरे व्यापारियों के लिए व्यापारिक निवेश को सहज बनाता है। इस कार्यक्रम की शुरूआत 25 सितंबर 2014 को हुई। देश के युवाओं की बेरोजगारी को खत्म करने के लिए यह एक बेहतरीन कदम है। इससे हर बरस युवाओं को नए रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। देश की बेरोजगारी कम हो रही है। इस अभियान से भारत विश्व में उत्पादन की दृष्टि से एक पावरहाउस के रूप में उभरकर आएगा। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

Leave a Reply