Life in Big Cities “महानगरों का जीवन” Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph for Class 8, 9, 10, 12 Students.

महानगरों का जीवन

Life in Big Cities

महानगर आधुनिक शहरी सभ्यता के बडे केन्द्र है। यहाँ का जीवन व्यस्त और हलचलों से युक्त होता है । हर कोई अपने काम में व्यस्त दिखाई देता है। गोष्ठियाँ और सभाएँ होती ही रहती हैं। यहाँ आधुनिक सुख-सुविधाओं की कमी नहीं होती । धनी लोग इसका लाभ उठाते हैं । वे बड़ी-बड़ी कोठियों या बहुमंजिली इमारतों में रहते हैं। गरीबों के दिन कठिनाई से गुजरते हैं। उन्हें झुग्गी-झोपड़ियों में शरण लेनी पड़ती है । यातायात के लिए यहाँ सभी आधुनिक सुविधाएँ मौजूद होती हैं । व्यापार की गतिविधियों के कारण लाखों लोगों का रोजगार प्राप्त होता है। छोटे-छोटे स्तर पर होने वाले काम-धंधों से भी बहुत से लोगों की रोजी-रोटी चलती है। महानगरों के बाजारों, सपर बाजारों और माल्स में काफी चमक-दमक हाता है । यहाँ के जनजीवन में मशीनों का बहुत बड़ा योगदान होता है। मशीनीकरण आधुनिकता, प्रदूषण, तड़क-भड़क आदि महानगरों की आम विशेषताएँ हैं।

Leave a Reply