Kaise Badhaye Aatmavishvas “कैसे बढाएँ आत्मविश्वास” Hindi Essay 150 Words, Best Essay, Paragraph, Anuched for Class 8, 9, 10, 12 Students.

कैसे बढाएँ आत्मविश्वास

Kaise Badhaye Aatmavishvas

 ज़िंदगी में वही आदमी कामयाब होता है जो हर हालत में आत्मविश्वास कायम रखता है जितने । भी दुनियाँ में महान् व्यक्तित्व हुए हैं, आत्मविश्वास के बल पर हुए हैं। आत्मविश्वास का अर्थ है अपने में काम करने का विश्वास पैदा करना। आत्मविश्वास को बढ़ाने का सबसे बड़ा मूल मंत्र यह है कि हमेशा यह मानकर चलो कि मैं हर काम कर सकता हैं। मेरे लिए कोई काम असंभव नहीं है। आप में यह विश्वास आपको हर काम में सफल बनाता चला जाएगा। जो लोग आत्मविश्वास से फिसल जाते हैं हमेशा तकलीफ में रहते हैं। और तभी कामयाब नहीं हो पाते। आत्मविश्वासी किसी काम को .. छोटा नहीं समझता। वह लगन और रूचि के साथ हर काम करता है, सफलता उसके क़दम चूमती है। अतः आत्मविश्वास बढाने

Leave a Reply