Hindi Report Writing on “School Annual Function” “वार्षिकोत्सव समारोह” for Class 7, 8, 9, 10, and 12 Students.

भारत भारती विद्यापीठ चंडीगढ़ में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह का प्रतिवेदन प्रस्तुत कीजिए।

प्रतिवेदन

भारत भारती द्यापीठ, हरिद्वार में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह

दिनांक 6 दिसम्बर, 200… को भारत भारती विद्यापीठ चंडीगढ़ में वार्षिकोत्सव का आयोजन अत्यंत धूमधाम से किया गया, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम ठीक 2.00 बजे प्रारंभ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण दवारा स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। छात्रों ने सरस्वती वंदना, नृत्यनाटिका, लोकगीत, भावगीत तथा सीमा रेखा’ एकांकी का भव्य मंचन किया। मुख्य अतिथि ने मेधावी तथा विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट प्रतिभा वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन तथा परीक्षा परिणाम की प्रशंसा की तथा जीवन में नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट द्वारा विद्यालय की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। विद्यालय के व्यवस्थापक श्री कमलकांत ने आए हुए आगंतुकों तथा मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के सफल संचालन का श्रेय विद्यालय के संस्कृत आचार्य श्री देवेन्द्र शुक्ला को है।

(रमा श्रीवास्तव)

Leave a Reply