Hindi meaning of Computer Words “Binary Adder”, “Binary Arithmetic”, “Binary Card”, “Binary Cell”, “Binary Chop”, “Binary Coded Decimal (BCD)”, Computer Dictionary in Hindi with definition.

Binary Adder”, “Binary Arithmetic”, “Binary Card”, “Binary Cell”, “Binary Chop”, “Binary Coded Decimal (BCD)”,

Binary Adderऐसा परिपथ जो अंकगणित एवं तर्कसंगत कार्यों को करता है।

Binary Arithmeticअंकों की गणना की एक पद्धति जिसमें सिर्फ दो संख्याएँ 0 तथा 1 होती है।

Binary Card-एक मानक पंच कार्ड जिसमें 0 व 1 को प्रदर्शित करने वाली 960 पंच स्थितियाँ होती हैं जो 1 से 80 कॉलम व 12 लाइनों में विभाजित होती हैं।

Binary Cell-स्मरण शक्ति रखने वाली कोशिका।

Binary Chop-बाइनेरी अन्वेषण।

 Binary Coded Decimal (BCD)-4 संख्याओं के समूह की सहायता से संस्थाओं को प्रदर्शित

करने की पद्धति।

Leave a Reply