Hindi meaning of “Book Keeping”, “Bookmark”, “Boolean Logic”, “Boolean Operator”, “Boot”, “Borrow”, “Brain Wave Interface”, Computer Dictionary in Hindi with definition.

Book Keeping”, “Bookmark”, “Boolean Logic”, “Boolean Operator”, “Boot”, “Borrow”, “Brain Wave Interface”,

 

Book Keeping-लेखा-जोखा (Account) रखने की क्रिया।

Bookmark-अपने कम्प्यूटर में संग्रहीत वेबसाइटों की सूची में इण्टरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट को जोड़ना। इसी नाम से इसका प्रयोग नेटस्केप कम्युनिकेटर नामक साफ्टवेयर में किया जाता है।

Boolean Logic-कम्प्यूटर का एक सिस्टम जो तार्किक तरीके से And, Or तथा Not का प्रयोग | करते हुए संग्रह की गई सूचनाओं को सामने लाने में मदद करता है।

Boolean Operator-बूलियन एलजेबरा में प्रयुक्त होने वाले तार्किक ऑपरेटर।

 

Bootकम्प्यूटर के ऑन होने से लेकर C:\> या A:\> प्राम्प्ट तक आने की क्रिया को Boot कहते हैं।

Borrow-अंकगणितीय रूप से ऋणात्मक, जिसमें घटाने की क्रियाएँ होती हैं।

 Brain Wave Interface-हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर की वह क्षमता जिससे कम्प्यूटर मनुष्य के विचारों को पढ़ सकता है और बता सकता है।

Leave a Reply