Hindi Letter Writing on “Bacho ki suraksha ke sandharbh me Sampadak ko Patra”, “बच्चे की सुरक्षा के संदर्भ में संपादक को पत्र” for Class 8, 9, 10 and 12 Students.

दिल्ली में हुए बम धमाकों के एक चश्मदीद गवाह नाबालिग बच्चे का फोटो और उसका इंटरव्यू कुछ समाचार चैनलों द्वारा दिखाया जाना बच्चे की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है-इस संबंध में अपनी आपत्ति को किसी प्रतिष्ठित समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखकर प्रेषित कीजिए।

परीक्षा भवन

दिनांक……

प्रति,

कार्यकारी संपादक,

दैनिक नवभारत टाइम्स,

बहादुर शाह जफर मार्ग,

नई दिल्ली।

विषय : बच्चे की सुरक्षा के संदर्भ में

मैं आपका ध्यान उस बच्चे की ओर खींचना चाहता हूँ जो पिकले दिनों दिल्ली में बमविस्फोट के संदर्भ में मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है। यह बच्चा बम धमाके का चश्मदीद गवाह है, इसलिए लगभग सभी पत्र-पत्रिकाएँ और इलेक्ट्रॉनिक चैनल उसका सचित्र साक्षात्कार लेकर अपने माध्यमों से दिखा-सुना रहे है। बच्चे के साहस को निश्चित रूप से प्रशंसा की जानी चाहिए पर रजिस तरह उसका मोडिया में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है इससे उसको सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। बच्चे के बयान कथित अपराधियों की कलई खोल रहे हैं। इससे अपराधी किसी भी तरह इस बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मैं समझता कि इस प्रकार के प्रचार पर मीडिया पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। उसका प्रचार जहाँ आतंकवादियों को कोई और बड़ी कारवाई के लिए उकसा सकता है वहाँ बच्चे की जान को खतरा पैदा कर सकता है।

भवदीय

कालीचरण

दिल्ली

Leave a Reply