Hindi Letter “Steno Typist ki Post keliye Aavedan Patra”, “लिपिक पद के लिए आवेदन पत्र लिखिए” for Class 7, 8, 9, 10, 11 and 12 Students.

लिपिक पद के लिए आवेदन पत्र लिखिए

 

सेवा में,

सचिव महोदय

बैंकिंग सेवाभर्ती बोर्ड दिल्ली

16.4.200…

 

विषय-लिपिक पद के लिए आवेदन-पत्र

 

महोदय,

दिनांक 11.4.200… के हिंदी दैनिक ‘नवभारत टाइम्स’ में प्रकाशित विज्ञापन संख्या 117 के सन्दर्भ में मैं लिपिक पद के लिए अपना आवेदन-पत्र आपकी सेवा में,प्रस्तुत कर रहा हूँ।

मेरी शैक्षणिक योग्यताएँ तथा अन्य विवरण निम्नवत हैं-

(क) मैंने सन् 1997 में मीरा मॉडल स्कूल, जनकपुरी से दशम कक्षा 75% अंकों के साथ उतीर्ण की है।

(ख) मैं हिंदी और अंग्रेज़ी जानता हूँ। अंग्रेजी टंकण में मेरी गति 45 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट है।

(ग) पिछले एक वर्ष से मैं बी. ए. सी. कंपनी, करोल बाग में लिपिक के पद पर कार्य कर रहा हूँ।

(घ) मैं उन्नीस वर्ष का स्वस्थ नवयुवक हूँ।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यदि मुझे एक बार सेवा का अवसर प्रदान किया गया तो मैं अपनी लगन और ईमानदारी से अपने अधिकारियों को प्रसन्न रखने में कोई कसर न छोडूंगा। सो प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रतिलिपियाँ संलग्न हैं।

प्रार्थी-

नकुल सचदेव

आत्मज श्री धर्म प्रसाद सचदेव

22/221, गुलाबी बाग नई दिल्ली।

No Responses

  1. Pingback: Letter for the Post of Typist | टाईपिस्ट पद के लिए प्रार्थना-पत्र July 11, 2021

Leave a Reply