Hindi Letter “Sampadak ko Loudspeakers ke Shore se hone wali Asuvidha ke liye Patra”, “संपादक को लाउडस्पीकरों के शोर से होने वाली असुविधा के लिए पत्र ” for Class 7, 8, 9, 10, 11 and 12 Students.

किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए जिसमें लाउडस्पीकरों के शोर से होने वाली असुविधा की ओर संकेत किया गया हो।

 

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय

नवभारत टाइंस बहादुरशाह जफर मार्ग

नई दिल्ली-110002

6 फरवरी 200…

 

विषय : लाउडस्पीकरों का शोर

 

मान्यवर महोदय,

आपके प्रतिष्ठित पत्र के माध्यम से मैं अपने विचार सरकार तक पहुँचाना चाहता हूँ। कृपया मेरे इस पत्र को आपको शिकायत है’-स्तंभ में प्रकाशित करके कृतार्थ करें।

आजकल नागरिक जीवन में लाउडस्पीकरों का प्रयोग किया जाना एक साधारण तथा आम बात है। आए दिन ऐसे अनेक कार्यक्रम होते रहते हैं जिनमें लाउडस्पीकरों का खुलकर प्रयोग किया जाता है। मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, विवाह-उत्सवों, भजन-कीर्तनों आदि में लाउडस्पीकरों का प्रयोग किया जाता है।

लाउडस्पीकरों का प्रयोग करने वाले लोग दूसरों की असुविधा का ध्यान नहीं रखते। भगवती जागरण में पूरी रात लाउडस्पीकरों में आवाज आती रहती है जिससे समूचे क्षेत्र को असुविधा होती है।

लाउडस्पीकरों की ध्वनि का दुष्प्रभाव विद्यार्थियों पर बहुत पड़ता है। उनकी पढ़ाई में बाधा पहुँचती है जिसका प्रभाव उनके परीक्षा फल पर पड़ना स्वाभाविक है।

प्रशासन तथा सरकार से अनुरोध है कि लाउडस्पीकरों के अनियंत्रित प्रयोग पर रोक लगाए तथा इसके प्रयोग से संबंधित बनाए गए नियमों का कड़ाई से पालन करवाएँ।

सधन्यवाद।

भवदीय

राजाराम शर्मा

सचिव जागरण मंच पश्चिमी दिल्ली

तिलकनगर, नई दिल्ली

Leave a Reply